A charm invests a face | ||||
A charm invests a face Imperfectly beheld. The lady dare not lift her veil For fear it be dispelled. But peers beyond her mesh, And wishes, and denies, Lest interview annul a want That image satisfies. |
Saturday, November 5, 2011
A Farewell to False Love | |||||
A Farewell to False Love Farewell false love, the oracle of lies, A mortal foe and enemy to rest, An envious boy, from whom all cares arise, A bastard vile, a beast with rage possessed, A way of error, a temple full of treason, In all effects contrary unto reason. A poisoned serpent covered all with flowers, Mother of sighs, and murderer of repose, A sea of sorrows whence are drawn such showers As moisture lend to every grief that grows; A school of guile, a net of deep deceit, A gilded hook that holds a poisoned bait. A fortress foiled, which reason did defend, A siren song, a fever of the mind, A maze wherein affection finds no end, A raging cloud that runs before the wind, A substance like the shadow of the sun, A goal of grief for which the wisest run. A quenchless fire, a nurse of trembling fear, A path that leads to peril and mishap, A true retreat of sorrow and despair, An idle boy that sleeps in pleasure's lap, A deep mistrust of that which certain seems, A hope of that which reason doubtful deems. Sith* then thy trains my younger years betrayed, [since] And for my faith ingratitude I find; And sith repentance hath my wrongs bewrayed*, [revealed] Whose course was ever contrary to kind*: [nature] False love, desire, and beauty frail, adieu. Dead is the root whence all these fancies grew. Sir Walter Raleigh |
love poem
A charm invests a face | ||||
A charm invests a face Imperfectly beheld. The lady dare not lift her veil For fear it be dispelled. But peers beyond her mesh, And wishes, and denies, Lest interview annul a want That image satisfies. |
love poem
A Blue Valentine a poem by Joyce Kilmer | ||||||
(For Aline) Monsignore, Right Reverend Bishop Valentinus, Sometime of Interamna, which is called Ferni, Now of the delightful Court of Heaven, I respectfully salute you, I genuflect And I kiss your episcopal ring. It is not, Monsignore, The fragrant memory of your holy life, Nor that of your shining and joyous martyrdom, Which causes me now to address you. But since this is your august festival, Monsignore, It seems appropriate to me to state According to a venerable and agreeable custom, That I love a beautiful lady. Her eyes, Monsignore, Are so blue that they put lovely little blue reflections On everything that she looks at, Such as a wall Or the moon Or my heart. It is like the light coming through blue stained glass, Yet not quite like it, For the blueness is not transparent, Only translucent. Her soul's light shines through, But her soul cannot be seen. It is something elusive, whimsical, tender, wanton, infantile, wise And noble. She wears, Monsignore, a blue garment, Made in the manner of the Japanese. It is very blue- I think that her eyes have made it more blue, Sweetly staining it As the pressure of her body has graciously given it form. Loving her, Monsignore, I love all her attributes; But I believe That even if I did not love her I would love the blueness of her eyes, And her blue garment, made in the manner of the Japanese. Monsignore, I have never before troubled you with a request. The saints whose ears I chiefly worry with my pleas are the most exquisite and maternal Brigid, Gallant Saint Stephen, who puts fire in my blood, And your brother bishop, my patron, The generous and jovial Saint Nicholas of Bari. But, of your courtesy, Monsignore, Do me this favour: When you this morning make your way To the Ivory Throne that bursts into bloom with roses because of her who sits upon it, When you come to pay your devoir to Our Lady, I beg you, say to her: "Madame, a poor poet, one of your singing servants yet on earth, Has asked me to say that at this moment he is especially grateful to you For wearing a blue gown". |
poem
FIRE IN THE HEAVENS
by Christopher Brennan
Fire in the heavens, and fire along the hills,
and fire made solid in the flinty stone,
thick-mass'd or scatter'd pebble, fire that fills
the breathless hour that lives in fire alone.
This valley, long ago the patient bed
of floods that carv'd its antient amplitude,
in stillness of the Egyptian crypt outspread,
endures to drown in noon-day's tyrant mood.
Behind the veil of burning silence bound,
vast life's innumerous busy littleness
is hush'd in vague-conjectured blur of sound
that dulls the brain with slumbrous weight, unless
Some dazzling puncture let the stridence throng
in the cicada's torture-point of song.
by Christopher Brennan
Fire in the heavens, and fire along the hills,
and fire made solid in the flinty stone,
thick-mass'd or scatter'd pebble, fire that fills
the breathless hour that lives in fire alone.
This valley, long ago the patient bed
of floods that carv'd its antient amplitude,
in stillness of the Egyptian crypt outspread,
endures to drown in noon-day's tyrant mood.
Behind the veil of burning silence bound,
vast life's innumerous busy littleness
is hush'd in vague-conjectured blur of sound
that dulls the brain with slumbrous weight, unless
Some dazzling puncture let the stridence throng
in the cicada's torture-point of song.
थारी साली छां | शब्दार्थ |
ईसर जी तो पेचो बान्ध गोरांबाई पेंच संवार ओ राज म्हें ईसर थारी साली छां | ईसर: ईश्वर, शिवजी; पेचो: पगड़ी गोरांबाई: गौरी; पेंच: पगड़ी के घुमाव म्हें: मैं (हम लोग); थारी: आपकी; छां: हैं |
साली छां मतवारी ओ राज भंवर पटां पर वारी ओ राज केसर की सी क्यारी ओ राज लूंगा की सी बाड़ी ओ राज म्हें ईसर थारी साली छां | भंवर पटां पर वारी: शिव के बाल पर फिदा लौंग का बगीचा |
ईसर जी तो मोती पैर गोरांबाई गर्दन सवांर ओ राज म्हें ईसर थारी साली छां | |
ईसर जी तो बींटी पैर गोरांबाई आंगली सवांर ओ राज म्हें ईसर थारी साली छां | बींटी: अंगूठी |
ईसर जी तो बागो पैर गोरांबाई कली सवांर ओ राज म्हें ईसर थारी साली छां | बागो: अंगरखा |
ईसर जी तो मोचा पैर गोरांबाई चाल सवांर ओ राज म्हें ईसर थारी साली छां | मोचा: मोजा |
साली छां मतवारी ओ राज भंवर पटा पर वारी ओ राज केसर की सी क्यारी ओ राज लूंगां की सी बाड़ी ओ राज माय बहन स प्यारी ओ राज चावां लूंग सुपारी ओ राज म्हें ईसर थारी साली छां |
अभिषेक
असर्जि वक्वा रथ्ये यथाजौ, धिया मनोता प्रथमा मनीषा ।
दश स्वसारो अधि सानो अव्ये, मृजन्ति वह्निं सदनेष्वच्छ ॥
- सामपूर्वाचिक ६।५।११
आज दशों दिशाएँ सखियाँ बनकर परम प्रभु की अर्चना के
लिए आकाश से पृथ्वी पर उतरी हैं। वे पूरे विवेक और
संकल्प के बाद अपने पूज्य देवता का अभिनन्दन करने
आई हैं। हमारी वाणी भी आज उसी परमदेव की स्तुति
करने को मुखरित हुई है।
आज हमारा है अभिषेक,
रक्तिम आज क्षितिज की रेख ।
दशों दिशाएँ सखियाँ बनकर,
महासिन्धु से स्वर्ग कलश भर
रंग - रंग के परिधानों में,
नभ - मन्डल से उतरीं भू पर ।
आज हमारा है अभिषेक,
रक्तिम आज क्षितिज की रेख ।
आज मनीषा मंगलमय हो,
उल्लासों से पूर्ण हृदय हो ।
पृथिवी नभ के अन्तराल में,
गूँज रहा स्वर जय जय जय हो ।
आज हर्ष का है अतिरेक,
रक्तिम आज क्षितिज की रेख ।
लोक - लोक के पुष्प सुगन्धित,
करने को श्रद्धा निज अर्पित,
आज सागरों के अंतर में,
भरा भावना का आवेश ।
आज हमारा है अभिषेक,
रक्तिम आज क्षितिज की रेख ।
- सत्यकाम विद्यालंकारदश स्वसारो अधि सानो अव्ये, मृजन्ति वह्निं सदनेष्वच्छ ॥
- सामपूर्वाचिक ६।५।११
आज दशों दिशाएँ सखियाँ बनकर परम प्रभु की अर्चना के
लिए आकाश से पृथ्वी पर उतरी हैं। वे पूरे विवेक और
संकल्प के बाद अपने पूज्य देवता का अभिनन्दन करने
आई हैं। हमारी वाणी भी आज उसी परमदेव की स्तुति
करने को मुखरित हुई है।
आज हमारा है अभिषेक,
रक्तिम आज क्षितिज की रेख ।
दशों दिशाएँ सखियाँ बनकर,
महासिन्धु से स्वर्ग कलश भर
रंग - रंग के परिधानों में,
नभ - मन्डल से उतरीं भू पर ।
आज हमारा है अभिषेक,
रक्तिम आज क्षितिज की रेख ।
आज मनीषा मंगलमय हो,
उल्लासों से पूर्ण हृदय हो ।
पृथिवी नभ के अन्तराल में,
गूँज रहा स्वर जय जय जय हो ।
आज हर्ष का है अतिरेक,
रक्तिम आज क्षितिज की रेख ।
लोक - लोक के पुष्प सुगन्धित,
करने को श्रद्धा निज अर्पित,
आज सागरों के अंतर में,
भरा भावना का आवेश ।
आज हमारा है अभिषेक,
रक्तिम आज क्षितिज की रेख ।
किताब
हैरत है।
अक्षर नहीं हैं आज किताब पर
कहाँ चले गए अक्षर
एक साथ अचानक?
सबेरे सबेरे
काले बादल उठ रहे हैं चारों ओर से
मैली बोरियां ओढ़कर सड़क की पेटियों पर
गंदगी के पास सो रहे हैं बच्चे
हस्पताल के बाहर सड़क में
भयानक रोग से मर रही है एक युवती
पैबन्द लगे मैले कपड़ों में
हिमाल में ठंड से बचने की प्रयास में कुली
एक और प्रहर के भोजन के बदले
खुदको बेच रहे हैं लोग ।
मैं एक एक करके सोच रहा हूँ सब दृश्य
चेतना को जमकर कोड़े मारते हुए,
खट्टा होते हुए, पकते हुए
खो रहा हूँ खुद को अनुभूति के जंगल में ।
कितना पढूँ ? बारबार सिर्फ किताब
समय को टुकडों में फाड़कर
मैं आज दुःख और लोगों के जीवन को पढूंगा ।
अक्षर नहीं हैं किताब पर आज।
अक्षर नहीं हैं आज किताब पर
कहाँ चले गए अक्षर
एक साथ अचानक?
सबेरे सबेरे
काले बादल उठ रहे हैं चारों ओर से
मैली बोरियां ओढ़कर सड़क की पेटियों पर
गंदगी के पास सो रहे हैं बच्चे
हस्पताल के बाहर सड़क में
भयानक रोग से मर रही है एक युवती
पैबन्द लगे मैले कपड़ों में
हिमाल में ठंड से बचने की प्रयास में कुली
एक और प्रहर के भोजन के बदले
खुदको बेच रहे हैं लोग ।
मैं एक एक करके सोच रहा हूँ सब दृश्य
चेतना को जमकर कोड़े मारते हुए,
खट्टा होते हुए, पकते हुए
खो रहा हूँ खुद को अनुभूति के जंगल में ।
कितना पढूँ ? बारबार सिर्फ किताब
समय को टुकडों में फाड़कर
मैं आज दुःख और लोगों के जीवन को पढूंगा ।
अक्षर नहीं हैं किताब पर आज।
- भीष्म उप्रती
- अनुवाद - कुमुद अधिकारी
- अनुवाद - कुमुद अधिकारी
हमहु सब जानति लोक की चालनि, क्यौं इतनौ बतरावति हौ।
हित जामै हमारो बनै सो करौ, सखियाँ तुम मेरी कहावती हौ॥
'हरिचंद जु' जामै न लाभ कछु, हमै बातनि क्यों बहरावति हौ।
सजनी मन हाथ हमारे नहीं, तुम कौन कों का समुझावति हौ॥
ऊधो जू सूधो गहो वह मारग, ज्ञान की तेरे जहाँ गुदरी है।
कोऊ नहीं सिख मानिहै ह्याँ, इक श्याम की प्रीति प्रतीति खरी है॥
ये ब्रजबाला सबै इक सी, 'हरिचंद जु' मण्डलि ही बिगरी है।
एक जो होय तो ज्ञान सिखाइये, कूप ही में इहाँ भाँग परी है॥
हित जामै हमारो बनै सो करौ, सखियाँ तुम मेरी कहावती हौ॥
'हरिचंद जु' जामै न लाभ कछु, हमै बातनि क्यों बहरावति हौ।
सजनी मन हाथ हमारे नहीं, तुम कौन कों का समुझावति हौ॥
ऊधो जू सूधो गहो वह मारग, ज्ञान की तेरे जहाँ गुदरी है।
कोऊ नहीं सिख मानिहै ह्याँ, इक श्याम की प्रीति प्रतीति खरी है॥
ये ब्रजबाला सबै इक सी, 'हरिचंद जु' मण्डलि ही बिगरी है।
एक जो होय तो ज्ञान सिखाइये, कूप ही में इहाँ भाँग परी है॥
- भारतेन्दु हरीश्चन्द्र
मुकरियाँ
रात समय वह मेरे आवे। भोर भये वह घर उठि जावे॥
यह अचरज है सबसे न्यारा। ऐ सखि साजन? ना सखि तारा॥
नंगे पाँव फिरन नहिं देत। पाँव से मिट्टी लगन नहिं देत॥
पाँव का चूमा लेत निपूता। ऐ सखि साजन? ना सखि जूता॥
वह आवे तब शादी होय। उस बिन दूजा और न कोय॥
मीठे लागें वाके बोल। ऐ सखि साजन? ना सखि ढोल॥
जब माँगू तब जल भरि लावे। मेरे मन की तपन बुझावे॥
मन का भारी तन का छोटा। ऐ सखि साजन? ना सखि लोटा॥
बेर-बेर सोवतहिं जगावे। ना जागूँ तो काटे खावे॥
व्याकुल हुई मैं हक्की बक्की। ऐ सखि साजन? ना सखि मक्खी॥
अति सुरंग है रंग रंगीले। है गुणवंत बहुत चटकीलो॥
राम भजन बिन कभी न सोता। क्यों सखि साजन? ना सखि तोता॥
अर्ध निशा वह आया भौन। सुंदरता बरने कवि कौन॥
निरखत ही मन भयो अनंद। क्यों सखि साजन? ना सखि चंद॥
शोभा सदा बढ़ावन हारा। आँखिन से छिन होत न न्यारा॥
आठ पहर मेरो मनरंजन। क्यों सखि साजन? ना सखि अंजन॥
जीवन सब जग जासों कहै। वा बिनु नेक न धीरज रहै॥
हरै छिनक में हिय की पीर। क्यों सखि साजन? ना सखि नीर॥
बिन आये सबहीं सुख भूले। आये ते अँग-अँग सब फूले॥
सीरी भई लगावत छाती। क्यों सखि साजन? ना सखि पाति॥
यह अचरज है सबसे न्यारा। ऐ सखि साजन? ना सखि तारा॥
नंगे पाँव फिरन नहिं देत। पाँव से मिट्टी लगन नहिं देत॥
पाँव का चूमा लेत निपूता। ऐ सखि साजन? ना सखि जूता॥
वह आवे तब शादी होय। उस बिन दूजा और न कोय॥
मीठे लागें वाके बोल। ऐ सखि साजन? ना सखि ढोल॥
जब माँगू तब जल भरि लावे। मेरे मन की तपन बुझावे॥
मन का भारी तन का छोटा। ऐ सखि साजन? ना सखि लोटा॥
बेर-बेर सोवतहिं जगावे। ना जागूँ तो काटे खावे॥
व्याकुल हुई मैं हक्की बक्की। ऐ सखि साजन? ना सखि मक्खी॥
अति सुरंग है रंग रंगीले। है गुणवंत बहुत चटकीलो॥
राम भजन बिन कभी न सोता। क्यों सखि साजन? ना सखि तोता॥
अर्ध निशा वह आया भौन। सुंदरता बरने कवि कौन॥
निरखत ही मन भयो अनंद। क्यों सखि साजन? ना सखि चंद॥
शोभा सदा बढ़ावन हारा। आँखिन से छिन होत न न्यारा॥
आठ पहर मेरो मनरंजन। क्यों सखि साजन? ना सखि अंजन॥
जीवन सब जग जासों कहै। वा बिनु नेक न धीरज रहै॥
हरै छिनक में हिय की पीर। क्यों सखि साजन? ना सखि नीर॥
बिन आये सबहीं सुख भूले। आये ते अँग-अँग सब फूले॥
सीरी भई लगावत छाती। क्यों सखि साजन? ना सखि पाति॥
- अमीर खुसरो
Subscribe to:
Posts (Atom)